लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। लखनऊ में शिकायत दर्ज होने के बाद अब अयोध्या में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह मामला ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह के माध्यम से दाखिल किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नेहा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ झूठे और आपत्तिजनक बयान दिए।
पहलगाम हमले को लेकर गंभीर टिप्पणी
शिकायत के अनुसार, नेहा सिंह राठौर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह हमला जानबूझकर चुनावी लाभ के लिए कराया गया। पोस्ट में केंद्रीय नेताओं को इस हमले से जोड़ते हुए साजिशकर्ता बताया गया, जिसे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा प्रहार माना गया है।
अदालत में मामला, देशद्रोह की धारा की मांग
बताया जा रहा है कि यह शिकायत अयोध्या की एसीजेएम/सिविल जज (सीनियर डिविजन-4) एकता सिंह की अदालत में दर्ज की गई है। वादी पक्ष की ओर से यह मांग की गई है कि नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह की धाराओं में कार्रवाई हो। अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने इसे सस्ती लोकप्रियता के लिए की गई गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी करार दिया।
विदेशी प्रचार और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा
शिकायतकर्ता का यह भी दावा है कि नेहा की पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया, जिससे यह प्रतीत होता है कि भारत-विरोधी ताकतें भी उनके बयानों को बढ़ावा दे रही हैं। इसे देश की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा के खिलाफ षड्यंत्र की संज्ञा दी गई है।
कलाकार की जिम्मेदारी पर उठे सवाल
शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने कहा कि एक कलाकार होने के नाते नेहा को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग जिम्मेदारी से करना चाहिए था। लेकिन उन्होंने संवेदनशील मुद्दों पर बिना तथ्य बयान देकर भ्रम और अशांति का माहौल बनाया। अदालत इस मामले में जल्द सुनवाई की तारीख तय करेगी।