बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले महीने से नई बसों की सौगात मिलने वाली है। परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह की माने तो एक अप्रैल से दिल्ली की सड़कों पर 1000 से ज्यादा नई बसें उतारी जाएंगी।
वहीं दूसरी ओर मियाद पूरी कर चुकी करीब दो हजार से ज्यादा कलस्टर और करीब तीन हजार डीटीसी की बसें चरणबद्ध तरीके से सड़कों से हट जाएंगी। उन्होंने बताया कि आने वाली बसों की एक हजार से बढ़कर डेढ़ से दो हजार के बीच हो सकती है और यह सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी इलेक्ट्रिक बस ही चलेंगी, जो सीएनजी बसें चल रही हैं उनको टाइम पूरा होने के साथ-साथ हटाया जाएगा।
उन्होंने आप द्वारा मोहल्ला बसों को चलाए जाने की योजना पर सवाल के जवाब में कहा कि हम पुरानी सरकार के बारे में बात करना छोड़ दें तो अच्छा होगा। उन्हें जितना दिल्ली को डुबाना था उन्होंने डूबा लिया। अब डीटीसी का रेवन्यू भी बढ़ेगा और लोगों को अच्छी ट्रांसपोर्ट सुविधा भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हम अपने वेंडर्स के साथ बैठे थे, उन्होंने हमें इंश्योर किया कि बसों की कमी नहीं होगी। चार्जिंग स्टेशन अब पर्याप्त हैं। एक अप्रैल से नई बसें आनी शुरू होंगी और हर हफ्तें बसें आएंगी। अप्रैल महीने में ही 1000 नई बसें आ जाएंगी।
मेक इन इंडिया के मामले में कुछ दिक्कतें थीं, इसलिए देरी हुई, लेकिन अब बसें आनी शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को ट्रांसपोर्ट की कोई कमी नहीं होगी। भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था उससे बढ़कर हम सुविधा देंगे।