झारखंड के सरायकेला में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के कलापत्थर गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि एएलपी 407 और टिप टेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और टिप टेलर में आग लग गई जिससे टिप टेलर के चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी जबकि 407 में सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और राहत-बचाव का कार्य किया गया। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।