ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। हर दिन इस मूवी की बंपर कमाई जारी है। घेरलू बॉक्स ऑफिस पर ‘फाइटर’ तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। वहीं, विदेशों में भी फिल्म अपना खूब जलवा बिखेर रही है। ‘फाइटर’ की रिलीज को 12 दिन हो चुके हैं। जानिए इस मूवी ने भारत में अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
‘फाइटर’ ने रच दिया इतिहास
‘फाइटर’ का देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डंका बज रहा है। ‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन 18.46 करोड़ का बिजनेस किया है और अब तक मूवी दुनियाभर में 306.16 करोड़ का टोटल बिजनेस कर चुकी है। ‘फाइटर’ साल 2024 की पहली फिल्म बन गई है जिसने 300 करोड़ के आंकड़े को पार किया है।
12वें दिन का कलेक्शन
12 दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म ने अब तक ₹ 178.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 12वें दिन फिल्म ने अब तक ₹ 3.35 करोड़ का धांसू कलेक्शन कर लिया है।