कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर होनी है। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उनके अलावा कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी इस बैठक के लिए खरगे के आवास पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस को अभी राज्य की 58 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है।

भाजपा डर के मारे नहीं जारी कर रही लिस्ट- खरगे
इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा कि चाहे भाजपा कुछ भी कर ले, कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि अभी उनकी (भाजपा) पहली सूची भी नहीं आई है, इससे पता चलता है कि उनकी पार्टी में काफी गुटबाजी है। भाजपा पर तंज कसते हुए प्रियांक खरगे ने कहा कि भाजपा में कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काटे जाने वाले हैं इसलिए डर के मारे वे लिस्ट ही जारी नहीं कर रहे हैं।

#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi arrives at the residence of party president Mallikarjun Kharge in Delhi to attend a meeting of senior Congress leaders regarding the selection of candidates for the Karnataka elections. pic.twitter.com/Yk9FX0HgGa
— ANI (@ANI) April 9, 2023

वहीं, कहा जा रहा है कि सोमवार को राहुल गांधी भी कर्नाटक का दौरा कर सकते हैं। ऐसे में यह बैठक और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कांग्रेस अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए 142 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। अन्य सीटों पर भी कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों का एलान करेगी। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा। वहीं 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights