जौनपुर। बक्शा थानाक्षेत्र के फतेहगंज बाजार में 23 दिसंबर को सरेशाम सर्राफा व्यवसायी उमेश सेठ की अज्ञात बदमाशों ने गोली मरकर हत्या कर दी थी। इस दौरान आभूषण से भरा बैग भी हत्यारे लूट ले गए थे। इस घटना के बाद मौके पर एसपी जौनपुर अजय पाल शर्मा भी पहुंचे थे और घटना के अनावरण के लिए 7 पुलिस टीम बनाकर अपराधियों की धर-पकड़ शुरू की थी। इस घटना में शामिल दो बदमाशों से बीती रात जौनपुर क्रियम ब्रांच और पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी घायल हुए हैं। दोनों को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं एक को सही सलामत गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि सर्फाफा उमेश सेठ की हत्या के बाद 7 टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगाईं गई थी। इसी क्रम में बीती रात क्षेत्राधिकारी सदर संत प्रसाद उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बक्शा, प्रभारी निरीक्षक जफराबाद, प्रभारी निरीक्षक केराकत, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर, प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, एसओजी प्रभारी जौनपुर की संयुक्त टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना बक्शा अन्तर्गत चेकिंग कर रही थी कि चुरावनपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।
एसपी ने बताया कि बदमाशों की फायरिंग से बचते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की जिससे दो बदमाश विकास यादव उर्फ भुन्डु निवासी खरौना थाना बक्शा जौनपुर और शुभम यादव निवासी सरायरायचन्द थाना बक्शा जौनपुर गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी नौपेड़वा भेजा गया जहां से बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया है। एक अन्य अभियुक्त मणि उर्फ हुबेदार यादव निवासी किडवारी थाना मड़ियाहूं जौनपुर को मौके से भागते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, एक पिस्टल मय खोखा व जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा मय कारतूस, मोबाईल, लूटा हुआ सामान नौ जोड़ी चांदी की पायल, आठ जोड़ी बिछिया व 31500 रुपया नगद बरामद किया गया है।