टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान से पहले उमराह करने का फैसला किया है। वह मक्का के लिए उड़ान भर चुकी हैं जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं। वह अपने परिवार के साथ मक्का गई हैं जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हालांकि, इन तस्वीरों को लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस ट्रोल हो गई हैं।
हिना ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं, उसमें वह व्हाइट चिकनकारी सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने सूट के दुपट्टे को ही हिजाब बनाकर पहना हुआ है। उनका ये सिंपल लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, उन्होंने अपनी मां और भाई के साथ भी कई तस्वीरें साझा की हैं जिसे लेकर एक्ट्रेस कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं।
कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस के चेहरे पर उमराह की खुशी साफ देखी जा सकती है। वह लगातार इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपनी मक्का ट्रिप से तस्वीरें साझा कर रही हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा है- ‘मैं अपना पहला उमराह करने के लिए जा रही हूं’।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि शायद एक्ट्रेस का मक्का पर जाना कुछ लोगों को रास नहीं आया। वे लगातार कमेंट सेक्शन के जरिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने उनके कपड़ों को लेकर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की, तो वहीं कुछ लोगों ने हिना को सना खान (Sana Khan) जैसा बनने की हिदायत भी दे डाली। गौरतलब है कि सना ने लगभग तीन साल पहले धार्मिक कारणों के चलते ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी थी। ऐसे में, अब लोगों का कहना है कि ‘हिना को भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए’।