सहारनपुर। भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा करेंगे।
आज दिल्ली मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को लेकर हुई तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी ने कहा कि गुरूवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनमंच सभागार में प्रबुद्धजनों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजट अभिभाषण पर यहां के प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा करेंगे । उनके साथ भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व जनपद के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
मान सिंह गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण में भविष्य के समृद्ध भारत का विज़न दिखाई पड़ता है और इसी को लेकर भाजपा द्वारा सभी शक्ति केंद्रों पर उनके अभिभाषण को लेकर संगोष्ठी आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में कल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कल होने वाली बजट अभिभाषण पर होने वाली संगोष्ठी में चिकित्सक, शिक्षक, अधिवक्ता, उद्यमियों, व्यापार मंडल, वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओ सहित समाज के सभी प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ऐतिहासिक अभिभाषण दिया गया है जो दर्शाता है कि किस प्रकार अमृतकाल के इस बजट में देश को आगे बढाने का काम किया जा रहा है। बैठक में कल के आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने की ।
इस दौरान प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक महामंत्री किशोर शर्मा, महामंत्री योग चुघ, विपिन कुमार, विस्तारक पुष्कर भारद्वाज, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, मनोज ठाकुर, प्रवीण छाबड़ा, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश धनकर, वर्षा चोपड़ा, नीलू राणा, मयंक गर्ग, राजेन्द्र कोहली, विजय गुप्ता, पारस मेहता, आदित्य भारद्वाज, नीरज माहेश्वरी, सुनील गुप्ता, सुनील पंवार, भगत सिंह सहित सभी पदाधिकारी, मोर्चाे के अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।