प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम आवास योजना के तहत देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की है। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर रहे। पीएम मोदी ने सोलापुर में पीएम आवास योजना के तहत बनी सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि पहले गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। गरीब के हक का पैसा बिचौलिये खा जाते थे। पहले की सरकारों की नीति और नीयत में फर्क था। हमारी नीयत साफ है। हमारी नीति गरीबों को सशक्त करने की है।
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर फिर एक बार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अगर राम मंदिर समारोह में नहीं जाने पर हम हिंदू विरोधी हो गए तो शंकराचार्यों को क्या कहा जाएगा? उन्होंने आगे कहा कि क्या देश में केवल पीएम मोदी ही हिंदू बचे हैं? यह केवल राजनीतिक कार्यक्रम है।
लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग की चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद के बीच गठबंधन पर बात बन गई है। दोनों दल यूपी में 80 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने पर राजी हो गए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय लोकदल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई, जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं।
लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है? NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है? उन्होंने कहा कि जहां जदयू लड़ेगी, वहां राजद भी लड़ रही है। हम जदयू के साथ हैं और जदयू हमारे साथ है। महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा।