राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधने में बंधने के लिए आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हुए। लेक सिटी उदयपुर के दो सबसे प्रसिद्ध लक्जरी होटलों में शनिवार को इस कपल की शादी समारोह का आयोजन होने वाला है।
परिणीति एयरलाइन स्टाफ के साथ लाल रंग के ढीले-ढाले कैजुअल कपड़ो में जाती देखी गईं।
राघव अलग से एयरपोर्ट पर प्रवेश करते दिखे। उन्होंने टाइट नीली जींस और टाइट-फिटिंग काली पोलो टी शर्ट पहनी हुई थी। स्मार्ट डार्क शेड्स पहने हुए काफी आकर्षक दिखे राघव।
दूल्हा राघव के साथ पंजाब पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी थे। बता दें कि वो पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं। उनके माता-पिता भी थे।