उत्तर प्रदेश में विधानसभा परिषद की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए आज होगा मतदान। विधानसभा के मुख्य भवन स्थित तिलक हाल के मतदान स्थल ‘अ’ एवं मतदान स्थल ‘ब’ में सुबह 09.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद शाम 5बजे से निर्वाचन आयोग की अनुमति से मतगणना का काम शुरू होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा सपा ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं से अपने पक्ष में वोट देने के लिए पत्र भेजकर अपील की थी।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों ही सीटों पर गुप्त मतदान होगा। सभी 403 विधायक इस उपचुनाव में वोट डाल सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर मोहम्मद मुशाहिद की ने बताया है कि वोटिंग और काउंटिंग के दौरान केवल प्रत्याशी, वर्तमान और पूर्व विधायकों, वर्तमान और पूर्व सांसदों और अधिकृत सरकारी कमर्चारियों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी।