बागपत। हिंदुस्तान स्काउट गाइड एसोसिएशन के 92 वे स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस पर डॉक्टर मनोज बिश्नोई सहित 15 स्काउट गाइड व 5 पदाधिकारियों ने मुलाकात कर राज्यपाल को भारतीय संविधान दिवस की बधाई दी।
भारतीय संविधान दिवस एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर भारत स्काउट गाइड संगठन का एक दल राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल से मिला, जिस पर उन्होंने स्काउट गाइड की महत्व बताते हुए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कैसे प्रशिक्षण देकर राष्ट्र भावना अनुशासन सिखाते हैं बताया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्काउट गाइड के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभिन्न जिलों के 22 स्वयंसेवकों को सम्मान दिया। साथ ही कहा कि यह जो बेटियां है, यह बढ़कर देश का नाम रोशन करने में लगी है और गाइड बनकर राष्ट्र सेवा में बराबर की सहभागिता निभा रही है एवं सभी को भारतीय संविधान के स्थापना दिवस पर स्काउट एवं गाइड सहित समस्त नागरिकों को संविधान कर्तव्य पालन करने चाहिए। राज्यपाल ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने जीवन को राष्ट्रहित में देश हित में व समाज हित में लगाने के लिए प्रेरित किया। इस उम्र में भी राज्यपाल की कार्यशैली को देखकर सभी स्काउट गाइड एवं पदाधिकारी गण दंग रह गए। सकारात्मक ऊर्जा और बच्चों को साहस देने वाली अपने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से हम सभी को शिक्षा लेनी चाहिए। इस अवसर पर बागपत जिले से डॉक्टर मनोज बिश्नोई सहारनपुर जिले से डॉक्टर मनोज सिंधी एवं मनोहर शर्मा मेरठ जिले से वरुण यादव शामली जिले से प्रॉफेसर अमितेश कुमार मुजफ्फरनगर जिले से श्वेता राठी , संजीव जैन ने मिलकर महामहिम राज्यपाल जी को संस्था की ओर से बैज व स्कॉफ पहनाया एवं संस्था का ध्वज व प्रतीक भी भेंट किया एवं राज्यपाल ने इन शिक्षकों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान दिया। साथ ही सम्मान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड में मुख्य रूप से आदित्य यादव हिमांशु बिष्ट आयुष त्यागी चंचल चाहल पूर्णव दृष्टि नेगी सत्यम चाहर आदि रहे।