सहारनपुर।  जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद के निर्देशो पर जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ खुद संभाला मोर्चा अपनी टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 सहारनपुर पंकज सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक रवि विद्यार्थी प्रवर्तन-4 सहारनपुर मय आबकारी स्टाफ़ प्रधान आबकारी सिपाही जुनैद अहमद प्रवर्तन-2, आबकारी सिपाही राहुल कुमार प्रवर्तन 2, आबकारी सिपाही नीरज कुमार प्रवर्तन 4 महिला आबकारी सिपाही काजल रानी प्रवर्तन 4 व आबकारी सिपाही भूपाल चंद आर्या क्षेत्र-2 के साथ अपराध निरोधक क्षेत्र-2 में स्थित सरसावा चेक पोस्ट पर अवैध शराब की रोकथाम हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक उत्तराखंड रोडवेज़ की सफेद और नीले रंग की बस वाहन संख्या UK 04 PA 1704 में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर हम टीम के सदस्य हरियाणा की तरफ़ से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करने लगे। तभी यमुनानगर की तरफ से एक सफ़ेद और नीले रंग की बस आती हुई दिखाई दी मुखबिर ख़ास ने उस बस की तरफ इशारा किय और चला गया। हम टीम के सदस्यों द्वारा उस बस को घेर घोटकर कर पकड़ लिया गया। वाहन चला रहे चालक से जब उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दलजीत सिंह पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी मीरापुर मोदी वाला अफ़ज़लगढ बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। साथ ही परिचालक से जब उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जगदीप सिंह पुत्र मनछिंदर सिंह ग्राम मीरापुर मोदीवाला अफ़ज़ल गढ़ बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। जब चालक से गाड़ी के कागजात मांगे तो चालक द्वारा बस की RC की फोटो कापी प्रस्तुत की गई जिसमें बस का रजिस्ट्रेशन नंबर UK 04 PA 1704 चेसिस नंबर MB1PCEHD5KAXK9627 व इंजन नंबर KXPZ131670 अंकित पाया गया। बस में उपस्थित सभी सवारियों को सुरक्षित रूप से नीचे उतारा गया और उसके पश्चात बस की गहनता से तलाशी ली गई तो बस की साइड में बने लगेज बॉक्स में कुछ पेटियां दिखाई दी। जब उन पेटियों को खोलकर देखा गया तो उसमें 12 बोतल इम्पीरियल ब्लू ब्रांड प्रत्येक धारिता 750ML फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली, 12 बोतल 999 पावर स्टार फ़ाइन विस्की प्रत्येक धारिता 750ML फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली, 06 बोतल रॉयल चैलेंज प्रत्येक धारिता 750ML फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली व कुल 24 अध्ये रॉयल स्टैग ब्रांड के प्रत्येक धारिता 375ML फ़ॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली बरामद हुई। जब वाहन परिचालक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह यह शराब हरियाणा से सस्ते दामों में खरीद कर उत्तराखंड में बिक्री कर मुनाफ़ा कमाता है।

बरामद अवैध मदिरा से तीव्रता परीक्षण हेतु क्रमशः 07 बोतल इम्पीरियल ब्लू, 07 बोतल रॉयल चैलेंज, 01 बोतल 999 पावर स्टार फाइन विस्की व 02 अध्धे रॉयल स्टेग ब्रांड का मोके पर तीव्रता परीक्षण किया गया तो उन सभी नमूनों की तीव्रता 42.8% V/V पाई गयी तीव्रता परीक्षण के बाद तीव्रता परीक्षित शराब के सेंपलों को वापस उन्हीं बोतलों में भरके सफ़ेद रंग के कपड़े के साथ सभी को अलग-अलग बतौर नमूना सील सर्व मुहर किया गया। शेष बर्ची कुल 11 बोतल इम्पीरियल ब्लू ब्रांड, 11 बोतल 999 पावर स्टार फाइन विस्की, 05 बोतल रॉयल चैलेंजर्स व 22 अध्ये रॉयल स्टैग ब्रांड को उन पेटियों के साथ एक सफ़ेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में सील सर्व मुहर किया गया। चूँकि अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयोग होने वाली बस उत्तराखंड सरकार की राज्य बस सेवा के रूप में सवारियों के परिवहन कर ले जा रही थी इसलिए बस में सवार लोगों की परेशानी को देखते हुए बस के चालक को बस के साथ उसके गंतव्य स्थान पर ले जाने की अनुमति जनहित में दी गई। परिचालक को उसके जुर्म की धारा 63 आबकारी अधिनियम 1910 से अवगत कराते हुए दिनांक 12/08/2023 को समय लगभग 01:20AM बजे हिरासत में लिया जा रहा हैं। फर्द को मुझ आबकारी निरीक्षक द्वारा मोबाइल पर टाइप कर हमराही सिपाही को भेजकर प्रिंट निकलवा कर मौके पर ही पढ़कर सुनाकर संबंधित के अलामात बनवाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों को साक्षी बनने को कहने पर भलाई बुराई के डर से लोग बिना अपना नाम पता बताएं चले गए। समस्त कार्यवाही माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना थाना सरसावा पहुंचकर अभियुक्त के परिजनों को दी जाएगी। फर्द की एक प्रति मौके पर ही अभियुक्त को देकर संबंधित के अलामात बनवाए जा रहे हैं। बरामद अवैध मदिरा व गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थाना सरसावा सहारनपुर भेजा जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights