जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज के पीठ पर विराजमान हुए 25 वर्ष पूर्ण होने पर हरिहर आश्रम में दिव्य आध्यात्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को सीएम धामी हरिद्वार के जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। उसके बाद सीएम कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित दिव्य अध्यात्म महोत्सव में पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने एक ओर जहां उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया है। दूसरी ओर धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया है। कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने से हम पीछे नहीं हटे। बताया कि अब राज्य में समान नागरिकता संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी कर ली गई है। बताया कि नए साल में राज्य में यूसीसी लागू हो जाएगा।
रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिलने पहुंचे। उन्होंने माता राजराजेश्वरी के सामने मत्था टेका। उसके इसके बाद महाभारत कालीन शिव मंदिर और ब्रह्मलीन संत स्वामी प्रकाशानंद महाराज का आशीर्वाद लिया।