ये जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के सेलाकुई में एक औद्योगिक प्लांट के उदघाटन के दौरान दी। सीएम धामी ने कहा कि कि भाजपा सरकार युवा प्रतिभाओं के साथ न्याय करने के लिए वचनबद्ध है। सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य में घर के नजदीक ही रोजगार के साधन मुहैया कराने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के साथ ही सरकारी सेक्टर में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि राज्य में सात हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य में 19 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराना सरकार की वरीयता में शामिल है।
सीएम धामी ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रही है। वहीं दूसरी ओर विदेश में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ के जरिए युवाओं को विदेश में मिलने वाली नौकरी की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें विदेश भेजने में भी सहायता दी जाएगी।