देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा में हुए भयानक बस हादसे पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा , “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है। ”
वहीं,आगे प्रधानमंत्री ने इस दौरान सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।