मुजफ्फरनगर। मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एन्ड वैलफेयर सोसाइटी की पहली कार्यकारिणी सभा आज ग्राम जडोदा, मेरठ रोड स्थित कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता मुरसलीन त्यागी और संचालन महासचिव शहजाद त्यागी ने की। इस अवसर पर अध्यक्ष मुरसलीन त्यागी ने कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य मौजूदा और आने वाली पीढ़ी का रोशन मुस्तकबिल और शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से बनाई गई है। और हम सब तन मन धन से इस काम को अंजाम देने कि कोशिश करेंगे। महासचिव शहजाद त्यागी ने बताया कि समिति का रजिस्ट्रेशन होने के बाद कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई जिसमे कई प्रस्ताव पेश हुए जिनको सर्व सम्मति से पारित किया गया। सबसे पहला प्रस्ताव कार्यकारिणी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का वार्षिक शुल्क रुपये 2100/तय किया गया। दूसरा प्रस्ताव संस्था के बैंक अकाउंट खोलने का पास हुआ जिसमें तय हुआ कि कोषाध्यक्ष और सचिव का संयुक्त अकाउंट किसी राष्ट्रीय बैंक में खोला जायेगा। तीसरा प्रस्ताव गाँव गाँव जाकर सोसाइटी का गठन करना और ऐसे लोगों की तलाश करना जो बिना किसी लोभ लालच के बिरादरी के बच्चों के हित के लिए काम कर सके ऐसे लोगों खास तौर से पढ़े लिखे नौजवान लड़को को जोड़ा जायेगा। संगठन मंत्री सालिम त्यागी ने कहा कि जल्द ही संगठन को मजबूत करने का काम किया जायेगा। सभा में मुरसलीन त्यागी, शहजाद त्यागी जाकिर त्यागी, तोहीद त्यागी, कलीम त्यागी, सलीम त्यागी, सालिम त्यागी, साजिद त्याग, अय्यूब प्रधान आदि मौजूद रहे।