मिडिल ईस्ट में संकट लगातार गहराता जा रहा है। जिस तरह से ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है, उसके बाद तनाव काफी बढ़ गया है। इन हमलों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि ईरान ने बड़ी गलती है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इजराइल की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि ईरान को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, जिसका समय और जगह भी हम ही तय करेंगे।
ईरान के हमलों के बाद पीएम मोदी ने सिक्योरिटी कैबिनेट के साथ आपात बैठक की, इस बैठक की शुरुआत में ही नेतन्याहू ने कहा कि जो भी हमपर हमला करेगा, उसके परिणाम जरूर होंगे। पीएम ने सोशल मीडिया पर बैठक का वीडियो शेयर किया।
जिसमे उन्होंने कहा कि इजराइल के नागरिकों, मैंने अपने संबोधन के शुरुआत में मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की, जाफा में जिन लोगों की इस आतंकी हमले में हत्या हुई है, उनके प्रति मैं शोक जाहिर करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि इजराइल इसका बदला जरूर लेगा।
बीती रात अपने संबोधन में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इस शाम ईरान ने सैकड़ों मिसाइल से फिर से इजराइल पर हमला किया, लेकिन यह हमला विफल हो गया। इसके लिए इजराइल की एयर डिफेंस का मैं शुक्रगुजार हूं, जोकि दुनिया में सबसे एडवांस है। मैं इजराइल डिफेंस फोर्स को इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।
मैं इजराइल के लोगों का भी शुकगुजार हूं, जिन्होंने जिम्मेदाराना रुख दिखाया है। मैं अमेरिका के समर्थन का भी शुक्रिया अदा करता हूं। यह सच है हम जहां भी हम लड़ते हैं, वह लड़ाई बुराई के खिलाफ होती है। हम बुराई के खिलाफ चारो तरफ लड़ रहे हैं।