उत्तर प्रदेश में इस समय सूरज की तल्‍खी से भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि ईरान और इराक में बन रहा पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही यूपी में बारिश कराएगा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि इससे पहले अगले तीन दिन तपिश और गर्म हवाओं को बरदाश्त करने के लिए आपको तैयार रहना होगा। मौसम विभाग के अनुसार 23 मई से बादलों की आवाजाही और छुटपुट बौछारें पड़नीं शुरू होंगी। इसके साथ ही अगले तीन दिन यूपी का तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसके बाद ईरान-इराक के ऊपर तैयार हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से लखनऊ समेत प्रदेश को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शनिवार को यूपी में दिन का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। इसके बावजूद गर्मी तेज थी। इसके अलावा रविवार को भी तापमान में कोई परिवर्तन के आसार नहीं हैं। यानी अभी दो दिनों तक यूपी में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि इराक और ईरान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ तैयार है। यह अफगानिस्तान और पाकिस्तान की तरफ रुख करेगा। हरियाणा की तरफ से यह भारत में प्रवेश करेगा। यह उत्तर प्रदेश के ऊपर से भी गुजरेगा। मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ अभी दूर है। इसके कारण सोमवार को दोपहर बाद बादलों की आवाजाही शुरू होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights