जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान मौके पर से कुछ आतंकी भाग निकले थे। इन आतंकियों के बारे में सुरक्षाबलों को ताजा इनपुट मिली है जिसके बाद मजालता क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट मिली थी कि जो आतंकी बिलावर से भागे थे वे मजालता क्षेत्र में घुसे हैं। इसी इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
बताया जा रहा है कि उक्त आतंकी बिलावर से भागकर यहां आ पहुंचे हैं। उनका इरादा डोडा किश्तवाड़ से होते हुए कश्मीर जाना का है ताकि वहां से वे सीमा पार कर फरार हो सकें।