बिहार के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान नकल से इनकार करने पर दो छात्रों गोली मारी गई थी उनमे से एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना गुरुवार (20 जनवरी) की हुई थी, जब मातृभाषा (हिंदी, उर्दू) का पेपर चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
परीक्षा के दौरान हुआ विवाद
बताया जाता है कि बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे अमित कुमार और संजीत कुमार को परीक्षा हॉल में एक छात्र ने नकल कराने को कहा, जब उन्होंने इससे इनकार किया, तो उस छात्र ने उन्हें धमकी दी और बाहर जाकर अपने साथियों को बुला लाया. परीक्षा समाप्त होने के बाद जब अमित और संजीत ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी NH-19 पर कुछ बदमाशों ने उनका ऑटो रुकवाया और घेरकर गोली चला दी.
इस हमले में अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगने के बाद तुरंत दोनों छात्रों को सासाराम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय संजीत कुमार पिता- कमलेश सिंह की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना के बाद सड़क जाम
हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाने के सुवारा में सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. इस जघन्य वारदात ने शिक्षा प्रणाली और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हमले के समय ऑटो में सवार एक अन्य छात्र ने बताया, “चीटिंग से मना करने पर हमें धमकी दी गई कि ऑटो पर बम गिरवा देंगे. हम परीक्षा देकर लौट रहे थे कि तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.”