इमरान खान को झटके पर झटका लग रहा है। तोशखाना मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायालय इमरान खान पर आरोप तय कर दिए हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने यह माना कि, सरकारी गिफ्ट को निजी तौर पर इस्तेमाल किया गया। इसलिए इमरान खान तोशखाना मामले में इमरान खान दोषी है। इधर इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की प्रमाणित प्रति पर आपत्ति जताई है। मौजूदा वक्त में पाकिस्तान में बवाल मच गया है।
जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने कानून के तहत मंगलवार को इस्लामाबाद हाइकोर्ट के परिसर से इमरान खान को गिरफ्तार किया, जिसका पाकिस्तानी सेना से कोई संबंध नहीं है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के एक दिन बाद बुधवार को पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर उमर सरफराज चीमा को भ्रष्टाचार निरोधक प्रतिष्ठान (एसीई) ने उनके घर पर छापेमारी के दौरान हिरासत में ले लिया।