श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को हनबनटोटा में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। अफगानिस्तान के लिए जीत के हीरो इब्राहिम जादरान रहे जिन्होंने 98 रनों की पारी खेली। इसमें वे शतक से तो चूक गए लेकिन एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 98 रनों की पारी की बदौलत इब्राहिम जारदान ने वनडे किकेट में अपने 500 रन पूरे कर लिए। 21 साल के जादरान ने यह कारनामा महज 9 पारियों में किया। वहीं युवा भारतीय सनसेशन शुभमन गिल 10 पारियों में 500 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे। ऐसे में जारदान ने गिल को पीछे छोड़ दिया है। बता दें, इब्राहिम जादरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। वे 9 पारियों में ये कारनामा करने वाले दूसरे एशियाई और पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी हैं।

जादरान से पहले 9 पारियों में यह कारनामा इंग्लैंड के डेनिस एमिस और केविन पीटरसन, नीदरलैंड के टॉम कूपर और पाकिस्तान के इमाम-उल-हक कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जानेमन मालन के नाम है जिन्होंने महज 7 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 269 रनों का लक्ष्य रखा। इसका पीछे करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 6ठें ओवर में रहमतुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवाया। इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने शतकीय पार्टनर्शिप की और मैच को श्रीलंका के हाथों से छीन लिया। जादरान ने 98 रन बनाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights