मेष : आम सितारा सुदृढ़, सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

वृष: पूर्व दोपहर तक पेट का ध्यान रखें क्योंकि सितारा ढीला है, फिर बाद में हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी तथा बेहतरी होगी।

मिथुन: सितारा पूर्व दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा, सफर भी न करें।

कर्क : सितारा पूर्व दोपहर तक कमजोर, किसी पर भी अधिक भरोसा न करें, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

सिंह: सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर, इरादों में मजबूती मगर बाद में विपरीत हालात के साथ आपको निपटना पड़ सकता है, सावधानी रखें।

कन्या : आम तौर पर मजबूत सितारा हर मोर्चे पर आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, हिम्मती तथा इफैक्टिव रखेगा।

तुला : सितारा पूर्व दोपहर तक आपको कामकाज में व्यस्त रखेगा, फिर बाद में कोर्ट कचहरी के कामों में कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक:  सितारा पूर्व दोपहर तक कामकाजी कामों में लाभ देने तथा बेहतरी करने वाला, फिर बाद में आपकी पैठ धाक बढ़ेगी।

धनु : सितारा कारोबारी कामों, कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा, आप उत्साही मन से कामकाजी कामों को अटैंड करेंगे।

मकर: सितारा पूर्व दोपहर तक नुकसान देने, खर्चों को बढ़ाने वाला, मगर बाद में कामकाजी दशा बेहतर बनेगी।

कुम्भ : सितारा पूर्व दोपहर तक आमदन वाला, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मगर बाद में समय उलझनों वाला बनेगा।

 मीन: सितारा पूर्व दोपहर तक सफलता देने तथा शत्रुओं को कमजोर रखने वाला, मगर बाद में कारोबारी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights