मेष : सितारा उलझनों, झगड़ों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला है, इसलिए अपने आपको पंगों से बचा कर रखें, सफर भी टाल देना बेहतर रहेगा।

वृष: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, डैकोरेशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपनी कारोबारी मेहनत की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मिथुन : सरकारी कामों के लिए सितारा बेशक अच्छा है तो भी हल्के यत्न से की गई कोई भी कोशिश सिरे नहीं चढ़ेगी, इसलिए सावधानी रखें।

कर्क : चूंकि समय बाधाओं मुश्किलों वाला हो सकता है, इसलिए कोई इंपोर्टैंट कोशिश न करनी बेहतर रहेगी, वैसे घटिया लोगों से भी बचें।

सिंह: सितारा सेहत के लिए कमजोर, खान-पान में अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, कहीं चोट लगने का भी डर रह सकता है।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे की सेहत का ध्यान रखना होगा।

तुला : दुश्मनों की तरफ से परेशानी रहेगी, इसलिए उसकी सरगर्मियों से बेखबर न रहना चाहिए, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

वृश्चिक: सितारा संतान की तरफ से परेशान, अपसैट रखने वाला, मन पर किसी समय नैगेटिविटी का असर भी बढ़ सकता है।

धनु : कोर्ट-कचहरी में जाने का यदि कोई प्रोग्राम हो तो उसे टाल देना ठीक रहेगा क्योंकि वहां आपकी कोई खास सुनवाई न होगी।

मकर: बेशक आम सितारा मजबूत है तो भी आपको हल्की नेचर तथा सोच वाले लोगों के साथ निकटता न रखनी ठीक रहेगी।

कुम्भ : सितारा आमदन के लिए तो बेशक अच्छा है, मगर आपको कामकाजी काम ध्यान के साथ तथा सीरियस्ली करने चाहिए।

मीन: कारोबारी दशा संतोषजनक, आप भागदौड़ तो करेंगे मगर नतीजा ज्यादा पॉजिटिव न मिलेगा, स्वभाव में भी क्रोध बना रहेगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights