इजराइल में जारी युद्ध के चलते वहां स्वास्थ्य कर्मी की नौकरी के लिए देशभर से 1500 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। वाराणसी के करौंदी के आईटीआई परिसर में स्थित स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में अब तक 700 आवेदकों का सत्यापन किया जा चुका है। इच्छुक युवा इस सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक इजरायल ने भारत से पांच हजार स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की है। इनमें 4500 वैकेंसी महिलाओं और 500 पुरुषों के लिए है। सभी आवेदनकर्ताओं को करौंदी स्थित स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर पर पहुंच कर प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराना होगा। यहां जांच पूरी होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद युवाओं का अलग अलग बैच बनाकर नोएडा में तीन माह की ट्रेनिंग होगी।
इजरायल से जो वैकेंसी आई है, उनमें वो लोग भी अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास एएनएम और जीएनएम की डिग्री है। इसके साथ ही, इस वैकेंसी में सिर्फ वो लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास पहले से काम करने का अनुभव है।