गाजियाबाद (एमटी न्यूज)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे डॉ संजीव कश्यप के निधन के बाद उनकी पत्नी अनिता कश्यप समाजवादी पार्टी व अपने समाज की सेवा में सक्रिय है। मुजफ्फरनगर में राजनीतिक सक्रियता के साथ गाजियाबाद मे रह रही सपा नेत्री अनिता कश्यप गाजियाबाद लोकसभा से इंडिया गठबन्धन प्रत्याशी डोली शर्मा के प्रचार प्रसार में लगातार अपने समाज व महिलाओं में कमान संभाले रही। 26 अप्रैल के मतदान में उनके पुत्र पृथ्वी प्रताप कश्यप व पुत्री वंशिका कश्यप को पहली बार मतदान का मौका मिला तो उन्होंने यह कहते हुए की भारत मजबूत बने, नफरत की भारत मे जगह न हो, युवाओं को नॉकरी रोजगार मिले,स्वास्थ्य शिक्षा सबके लिए आसान हो यह सपना अखिलेश यादव व राहुल गांधी का सबसे अच्छा है। इसलिए उनकी प्रथम वोट इंडिया गठबन्धन को देकर वह बहुत खुश है।