‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का आगाज 27 जुलाई को हो चुका है। शो को शुरू हुए अभी दो ही दिन हुए हैं और ये अभी से ही काफी चर्चा बटोर रहा है। शो के कंटेस्टेंट आसिम रियाज को लेकर कंटरोवर्सी हो रही है।

शो के एपिसोड में दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट आसिम रियाज एक टास्क को लेकर होस्ट रोहित शेट्टी के साथ भिड़ जाते हैं, जिसके बाद एक्टर आसीम पर रोहित शेट्टी बुरी तरह से चीखते हुए दिखाई दे रहें हैं।

रोहित शेट्टी ने इस लड़ाई के बाद आसिम को शो से बाहर कर दिया।

बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के एक एपिसोड में आसिम रियाज को एक स्टंट करना था, लेकिन वह उस स्टंट को कंप्लीट नहीं कर पाए। वहीं लगातार तीन स्टंट नही कर पाने पर उन्होंने शो के मेकर्स पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए और इसके साथ ही उसने कैमरे पर यह भी कह दिया कि ‘अगर कोई इसे करता है तो मैं एक रुपये नहीं लूंगा।

इस पर आसिम से रोहित शेट्टी स्टंट न कर पाने की वजह पूछते हैं तो आसिम बताते है कि फिसलन और बैलेंस न बन पाने के कारण वह स्टंट को कंप्लीट नहीं कर पाए। इस पर रोहित उन्हें एक वीडियो दिखाकर बताते हैं कि कोई भी स्टंट पहले स्टंट टीम खुद करती है, सेफ्टी चेक की जाती है और तभी कोई भी स्टंट कंटस्टेंट से कराया जाता है।

रोहित शेट्टी फटकार लगाते हुए आसीम को कहते हैं कि “कल भी तूने बहुत बकवास की। सुन, मेरी बात सुन ले, वरना मैं उठाकर यहीं पटक दूंगा। ऐसे मेरे से बदतमीजी मत करना।” वीडियो में असीम, रोहित के साथ हाथापाई करने के लिए आगे बढ़ते हुए भी नजर आए।

इस दौरान आसिम गुस्से में सीधे रोहित की तरफ बढ़ने लगते हैं। ऐसे में अभिषेक आसिम को वापस जाने के लिए बोलते हैं, लेकिन रोहित अभिषेक को इशारा करके रोक देते हैं। वही, आसिम भड़क जाते हैं और फिर अभिषेक और आसिम में झगड़ा हो जाता है। आसिम दावा करने लगते है कि टीम जो उन्हें पेमेंट दे रही है, उसका वह तीन गुना कमाते हैं। 6 महीने में 4 बार गाड़ियां बदलते हैं, उन्हें पैसों की जरूरत नहीं, वह यहां पैसों के लिए नहीं आए हैं, फैंस के लिए आए हैं।

आसिम यहीं पर नहीं रुके उन्होनें यहां तक कह डाला की इंटरनेट पर मेरी वजह से ही इस शो की चर्चा हो रही है, क्योंकि मैं 4 साल बाद कोई शो कर रहा हूं। यदि मैं 10 साल बाद भी आता तो यही चर्चा होती। वरना, यह शो तो आता-जाता है, पता नहीं चलता। इतना कहने के बाद असिम रियाज वहाँ से निकल जाते हैं।

इसके बाद रोहित शेट्टी काफी निराश हो गए। निराशा में उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में इस शो में कभी भी ऐसा कोई विवाद नहीं हुआ, यह पहली बार हो रहा है। वह सभी कंटेस्टेंट को अपने बच्चे की तरह समझते हैं, वह अपने जूनियर से ऐसे व्यवहार की आशा नहीं करते। फिर भी रोहित ने आसिम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि आसिम रियाज अब इस शो को हिस्सा नहीं हैं।

गौरतलब है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में कृष्णा श्रॉफ, करणवीर शर्मा, गशमीर महाजनी, निमृत कौर, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, सुमोना चक्रवर्ती और अदिति शर्मा आदि नजर आ रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights