एक तरफ गर्मी से बेहाल लोगों को गुरुवार के दिन हुई बारिश से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर यही बारिश कई परिवारों के लिए काल बनकर आई…बारिश के साथ-साथ तेज़ गरज और चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने पांच लोगों की जान ले ली…दरअसल सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में अचानक शुरू हुई तेज गरज-चमक के साथ बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई…वहीं दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जख्मी हो गए…जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली की चपेट मे आने वाले लोगों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए…जहां डॉक्टरों ने उन लोगों को मृत घोषित कर दिया…वहीं दो लोगों का इलाज चल रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है…
वहीं राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि घटना दुःखद है और इनके परिवार वालों के इस दुःखद घड़ी में मैं साथ हूँ…इनको सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से जितनी मदद हो सकेगी…उतनी मदद दिलाने का कार्य करेंगे…वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी चोपन पहुंचे ओबरा एसडीएम ने सभी घायलों का हाल जाना और मौत की घटना पर दुख जताया… एसडीएम प्रभाकर सिंह ने बताया कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 3 घायलों का इलाज चल रहा है…उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा है..इसपर कुछ कहा या किया नहीं जा सकता…
आकाशीय बिजली से पांच मौतों को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने कहा कि घटना में जो शासनादेश होगा…उसके अनुसार मुआवजा राशि दी जाएगी… फिलहाल पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है….