इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले युवा ऑलराउंडर रियान पराग का बल्ला देवधर ट्रॉफी 2023 में जमकर चला। पराग ने इस टूर्नामेंट में एक हफ्ते के भीतर तीन शानदार पारी खेली हैं। आईपीएल में खराब प्रदर्शन के चलते ट्रोल्स के निशाने में आने वाले पराग ने मुश्किल वक़्त पर ये तीनों पारियां खेलते हुए आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
सभी मैचों की तरह इस मैच में भी एक बार फिर ईस्ट जोन का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट जोन ने 72 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए। टीम के जल्द विकेट गिरने के बाद पराग ने ज़िम्मेदारी संभाली। रियान पराग ने छटवें नंबर पर आकार 146.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 65 गेंद पर पांच सिक्स और आठ चौके की मदद से 95 रन बनाए। पराग ने कप्तान सौरभ तिवारी के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। वहीं उन्होंने छठे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर 105 रनों की साझेदारी निभाई। यह इन दोनों की लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी थी।
पराग ने देवधर ट्रॉफी में जमकर रन बटोरे हैं। उन्होंने इस सीजन में 4 मैचों में 86.33 की औसत और 133.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक आया। वह इस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पराग ने इस सीजन 131, 13, 102* और 95 रन की पारियां खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 328 रन बनाए। टीम की ओर से कुन्नुमल (107) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ईस्ट जोन टीम ने 46.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 283 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से पराग के अलावा कुशाग्र ने 68 रन बनाए। साउथ जोन की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए।