खेकड़ा इन दोनों क्षेत्र में आर्यखंड फिल्म बैनर तले बन रही आर्य पुत्री फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसमें नगर के उमेश शर्मा समाजसेवी जज की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म आर्य पुत्री में जज की भूमिका अदा कर रहे समाजसेवी उमेश शर्मा ने बताया कि शूटिंग के दौरान बहुत ही सुखद ,अच्छा अनुभव रहा, उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे दो फिल्मों में लाला लाजपत राय एवं सेठ घनश्याम दास की भूमिका अदा कर चुके हैं।
फिल्म आर्य पुत्री के डायरेक्टर सावन वर्मा प्रोड्यूसर निर्माता तेजपाल सिंह धामा ने बताया कि यह फिल्म बेगम फरहाना ताज के जीवन संघर्ष पर आधारित है। जिसमें वैदिक धर्म की प्रमुखता, सार्थकता ,उपयोगिता को दर्शाया गया है।
फिल्म की नायिका गौरी बेगम फरहाना ताज की भूमिका में है वही नगर के समाजसेवी उमेश शर्मा ने जज की भूमिका निभाई है अभी आर्य पुत्री फिल्म की तीन दिनों तक शूटिंग क्षेत्र में चलेगी।