मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पीलूखेड़ी में एनएच 46 पर सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।

हादसा ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ। मृतकों में 2 आर्मी के जवान व दो यात्री व एक फैक्ट्री कर्मचारी शामिल है।

बताया जा रहा है कि आर्मी के ट्रक का टायर फटने से वह भोपाल जा रही कमला यात्री बस से टकरा गया। इसमें बस सवार 2 यात्री, 2 आर्मी जवान व एक पैदल जा रहे फैक्ट्री कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बस से निकला डायल 100 और 108 पर जानकारी दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस और डायल 100 के स्टाफ ने घायलों को भोपाल रेफर किया है।

एक्सीडेंट में ओसवाल फैक्ट्री के एक कर्मचारी भी चपेट में आया है, उसकी भी मौके मौत हो गई है, जो बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वह पैदल फैक्ट्री की ओर जा रहा है। वहीं, हादसे के बाद आर्मी के कई अफसर और भारी पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights