बिहार के बेतिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की गई। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बगहा पुलिस जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि 6 साल की बच्ची के पड़ोस के एक घर में शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा देखने आई हुई थी। इस दौरान आरोपी ने उसे अकेले में देख लिया। वह बच्ची को उठाकर पास के गन्ने के खेत में ले गया और फिर दुष्कर्म किया। बच्ची चिखती-चिल्लाती रही लेकिन, आर्केस्ट्रा की आवाज में किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। जब बच्ची खून से लथपथ हो गई तब आरोपी उसे गन्ने के खेत में छोड़ कर फरार हो गया। पीड़िता जब जख्मी हालत में अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई तो वह दंग रह गए। परिजनों ने उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं, इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी तथा उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी और पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।