नोएडा: सांपों के जहर की तस्करी करने के मामले में फंसे एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी कर पुलिस को आरोप साबित करने की चुनौती दी है। एल्विश ने वीडियो में कहा है कि अगर पुलिस ने आरोप साबित कर दिए तो मैं नाचूंगा। दरअसल सांपों के जहर की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसके बाद से मामला के बार फिर सुर्खियों में आ गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी जांच करने की बात कहकर कुछ भी कहने से बच रहे है।
बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने शनिवार को एक वीडियो जारी की थी। यह वीडियो करीब 13 मिनट 34 सेकंड का है। इस वीडियो में एल्विश यादव एक कमरे में आठ-दस लोगों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियों में एल्विश ने कह रेह है कि पुलिस उसके रेव पार्टी में शामिल होने की बात साबित करे। मुझे सपेरे रोड से पकड़ लिए और आरोप लगा दिया कि मैं नोएडा की रेव पार्टी में था। एल्विश ने आगे कहा कि अगर पुलिस ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाया है वो साबित कर दिया तो मैं नाचूंगा।
सांप के जहर की तस्करी मामले पर बात करते हुए एल्विश ने आगे कहा कि फिर से खबर चलाई जा रही है कि लैब में सांपों के जहर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अगर सांपों के जहर को लैब में टेस्ट करेंगे तो सांप का ही जहर आएगा। मैं तो नोएडा की रेव पार्टी में तो था ही नहीं, उस वक्त तो मैं मुंबई में था। साथ ही एल्विश ने ये भी कहा कि मैं अपने परिवार के कहने पर चुप था लेकिन अब मैं बोलूंगा। बता दें कि बीती 2 नवंबर को एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। एल्विश के अलावा पांच आरोपी 9 सांपों और 20 ml स्नेक वेनम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें सांपों के जहर की पुष्टि हो गई है।