टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकी आरती सिंह नेकल यानी गत 25 अप्रैल 2024 को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी कर ली है। आरती सिंह के भाई फेमस कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक और भाभी एक्ट्रेस कश्मीरा शाहा ने इस शादी समारोह का आयोजन किया था।
वहीं इस शादी में हर किसी की नजरें आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक के मामा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पर टिकी हुई थीं। हर किसी को उम्मीद दी थी कि मामा गोविंदा अपनी भांजी आरती को आशीर्वाद देने के लिए उनकी शादी में जरूर पहुंचेंगे और ऐसा ही हुआ।
गत 25 अप्रैल 2024 की रात को गोविंदा ने वेडिंग सेरेमनी में शिरकत की और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा के साथ गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच पिछले 8 साल से मनमुटाव चल रहा है, लेकिन इस खास मौके पर सभी ने सारे गिले-शिकवे मिटा दिए।
कश्मीरा शाह ने तो शादी में पहुंचे गोविंदा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। गोविंदा ने आरती सिंह की शादी में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा- ईश्वर से प्रार्थना है, जो कृपा आरती पर हुई है, उसे किसी प्रकार का वास्तु दोष न लगे। दूल्हा-दुल्हन को मेरा आशीर्वाद।
आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी की है। इस वेडिंग सेरेमनी में फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, तुषार कपूर, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकिता गुप्ता, शेफाली जरीवाला, बाबा सिद्दीकी, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर सहित कई सितारे नजर आए थे।
वहीं मामा गोविंदा के शादी में पहुंचने से कृष्णा अभिषेक भी बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा- हम सब लोग बहुत खुश हैं आज। मामा आए बहुत खुशी हुई। उन्हें देखकर मैं बहुत खुश हुआ। वो दिल की बात है। हमारा इमोशनल कनेक्ट है। कश्मीरा शाह ने कहा- वो हमेशा से बहुत स्वीट रहे हैं। उन्होंने मेरे दोनों बच्चों को आशीर्वाद दिया। मैं बहुत खुश हूं।
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच अनबन साल 2016 में हुई थी, जब गोविंदा अपनी कमबैक मूवी के के लिए टीवी शो में प्रमोशनल अपीयरेंस दे रहे थे। वो कृष्णा द्वारा होस्ट किए गए शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ की बजाय ‘द कपिल शर्मा शो’ में वाइफ सुनीता और बेटी टीना के साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों ने मीडिया के सामने भी एक-दूसरे को लेकर कई तरह की बातें की थीं।