उत्तर प्रदेश के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर दो डंपरों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगे। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक चालक और खलासी बुरी से झुलस गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया।

यह हादसा सोमवार रात कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौदहा के छिरका गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, महोबा हमीरपुर रोड पर मौदहा के ग्राम छिरका के गजानन ढाबा के पास दो डंपरों में आमने-सामने सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों डंपरों में देखते ही देखते आग लग गई। जिसकी वजह से डंपर के चालक, खलासी सहित एक अन्य युवक को उतरने का मौका तक नहीं मिला और तीनों आग से घिरकर जिंदा जल गए। जबकि एक चालक और खलासी बुरी से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए मौदहा सीएचसी भेजा गया है। रात 10:15 बजे तक पुलिस और दमकल विभाग की टीम के अलावा हाईवे पुलिस राहत कार्य में जुटी रही। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया।

पुलिस ने बताया कि एक डंपर गिट्टी लेकर महोबा से कानपुर की तरफ जा रहा था। जिसका चालक 25 वर्षीय विकास यादव पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम नवलगंज थाना हसनगंज उन्नाव हादसे में घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी मौदहा भेजा गया। उसके साथ उन्नाव के थाना हसनगंज के ग्राम उलरापुर निवासी खलासी 22 वर्षीय कुंवर राजपूत डंपर में फंसा हुआ था। जिसे आग ने अपने चपेट में ले लिया और वहीं जिंदा जल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा डंपर खाली थी जोकि कानपुर से कबरई की ओर जा रहा था। जिसे सीतापुर के थाना सिधौली के गांव रेवरीपुरा निवासी 30 वर्षीय पकंज चला था। वहीं सीतापुर के ही थाना हसनापुर के गांव मानपुर में रहने वाला खलासी अनिल पुत्र राजुकमार उसके साथ था। इसके अलावा एक युवक कपिल जोकि सीतापुर के थाना लहरपुर निवासी गांव कुंभारनपूर्वा का रहने वाला है और पंकज का रिश्ते में साला भी लगता है। हादसे बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights