सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र द्वारा के आदेश पर एव जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 डा० संजय उपाध्याय द्वारा अपनी टीम के द्वारा सेक्टर 2 के अंतर्गत स्थित आबकारी दुकानों के आसपास स्थित फॉर्च्यून की दुकानों व कँटिनो की और ढाबों की चेकिंग की गई। टीम द्वारा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ की बरामदगी नहीं की गई। कैंटीन संचालकों तथा ढाबा के मालिकों को यह निर्देश दिया गया कि वह किसी भी परिस्थिति में अपने यहां किसी को भी
बैठकर शराब ना पीने दे,और अपने यहां यहां शराब पीना मना है,यह लिखवा दें। टीम द्वारा अनुज्ञपि व सेल्समैन को दुकानों के आसपास सफाई रखने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा सेक्टर-2 में स्थित शादी के बैंक्विट हॉल वेलवेट हाल मधुवन पैलेस पाल्म रिजॉर्ट रीजेंसी बैंक्विट हॉल भी जाकर संपर्क किया गया और उनको शादी समारोह होने पर ऑकेजनल बार लाइसेंस लेने के बाद ही अपने यहां शराब पीने की ही अनुमति देने के निर्देश दिए गए। टीम में प्रधान आबकारी सिपाही डोडू सिंह चौहान, नईम खान, अंशु साहू तथा आबकारी सिपाही चंद्र मोहन सिंह, देवेंद्र त्यागी और वाहन चालक नीरज शामिल रहे।
