पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया, जिससे निराश विनेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
विनेश के संन्यास के ऐलान के बाद दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। शशि थरूर ने कहा कि इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की, लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की, सॉरी विनेश।
बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम के स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया। उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक था, जिसके चलते उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। हालांकि वजन को कम करने के लिए विनेश ने काफी वर्कआउठ किया, बाल कटवाया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें निराशा हाथ लगी।
फोगट के कोच और मेडिकल टीम ने बताया कि मंगलवार के मुकाबलों के बाद जरूरी हाइड्रेशन की वजह से विनेश का वजन एकदम से बढ़ गया। विनेश को वजन कम करने के लिए पसानी लाने की कोशिश की गई, इसके लिए उन्हें वर्कआउट कराया गया, लेकिन ये तमाम प्रयास विफल रहे।
भारतीय दल ने फोगट को रजत पदक दिए जाने की मांग रखी है और इसके लिए अपील भी की है। साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ ने खेल की नियामक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के समक्ष विरोध दर्ज कराया है।