जी-20 समिट में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ रखे जाने पर कांग्रेस नेता द्वारा सवाल उठाए जाने पर अब भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने जयराम रमेश पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत कहने या लिखने में दिक्कत क्यों है? आप शर्म क्यों महसूस कर रहे हैं, जयराम रमेश? हमारे राष्ट्र को प्राचीन काल से ही भारत कहा जाता रहा है और इसका उल्लेख हमारे संविधान में भी किया गया है। वे बिना वजह गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
जय राम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि तो क्या ये खबर वाकई सच है कि राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘ प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा’ है। अब, संविधान में अनुच्छेद 1 पढ़ सकता है “भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा। लेकिन अब इस “राज्यों के संघ” पर भी हमला हो रहा है।