यूपी के बांदा में पेट्रोल पंप का पैसा जमा करने बैंक जा रहे व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. टप्पेबाज ने बड़े शातिर तरीके से गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग पार कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. बताया जा रहा है कि टप्पेबाज ने गाड़ी मालिक से कहा कि आपकी गाड़ी से धुआं निकल रहा जिसके बाद मालिक आगे का बोनट खोलकर गाड़ी को देखने में जुट गए, इधर शातिर टप्पेबाज रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
सूचना मिलने पर SP अभिनंदन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं, घटनास्थल की जांच एवं पीड़ित से मामले की जानकारी कर रहे हैं. मामला शहर कोतवाली के पॉश इलाके अलीगंज के SBI बैंक के पास का है, जहां करीब डेढ़ बजे के आसपास एक पेट्रोल पंप के मालिक करीब 7 लाख रुपये से भरे 2 बैग लेकर SBI बैंक पहुँचे थे. बैंक के बाहर एक अंजान शातिर टप्पेबाज पहुंचा और गाड़ी से धुआं निकलने की बात करने लगा.
गाड़ी माक धुंआ निकलने की बात सुनकर हैरान हुए और बोनट खोलकर देखने लगे, इधर टप्पेबाज गाड़ी में रखा बैग गेट खुला देख एक बैग लेकर भाग गया. लिलौटकर देखने पर होश उड़ गए. टप्पेबाज की पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी, जो बाबूलाल चौराहे तरफ भगता दिखाई दे रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीं इस घटना पर बांदा के SP अभिनंदन ने बताया कि, ‘ शहर कोतवाली क्षेत्र में एक टप्पेबाजी की घटना हुई है. एक व्यक्ति जिनका पेट्रोल पंप है वो कैश जमा करने बैंक में आ रहे थे. उसी दौरान एक व्यक्ति ने पहुंच कहा कि आपकी गाड़ी के बोनट से धुआं निकल रहा है. उसी क्रम में वो आगे बढ़कर गाड़ी रोकते हैं. बोनट खोलकर देखते है, गेट खुला छोड़ देते हैं. पीछे से एक व्यक्ति पहुँचकर बैग लेकर चला जाता है.’