रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को महंत राजू दास का समर्थन मिला है। फिल्म के समर्थन में आए महंत राजू दास ने विरोध करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य करार देते हुए लोगों से फिल्म देखने की अपील की।
महंत राजू दास ने कहा कि समाज को बांटने वाले और टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य जिस प्रकार से फिल्म का विरोध कर रहे हैं यह उचित नहीं है। यह सिर्फ एक पिक्चर है। उन्होंने कहा कि लोग समझ सकते हैं कि आदिपुरुष के नाम पर वामपंथी, टुकड़े-टुकड़े गैंग, कभी राम को नहीं मानने वाले, रामायण को जलाने वाले और रामचरित मानस पर प्रतिबंध की मांग करने वाले विरोध कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं उन लोगों से कि जिस प्रकार से पहले फिल्में बना करती थीं। आज ये जिस प्रकार से एक्टिव होकर आदिपुरुष का विरोध कर रहे हैं वो उचित नहीं है। कुछ वाक्य उसमें हैं जिन्हें लेकर मनोज मुंतसिर ने कहा है कि सुधार कर लेंगे लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि वो लोग देश से कब माफी मांगेंगे जो रामायण को जलाने की बात करते थे और राम को काल्पनिक कहने की बात करते थे?
उन्होंने कहा कि लोगों को आदिपुरुष देखना चाहिए। इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। कुछ वाक्यों की बात है जिन्हें मनोज मुंतसिर जी ने कहा है कि सुधार करेंगे।