फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होते ही फिल्म के डायलॉग्स और अन्य कई दृष्यों को लेकर दर्शकों ने जमकर विरोध किया। आज मनोज मुंतशिर ने फिल्म के डायलॉग्स को लेकर दर्शकों से माफी मांगी है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होते ही विवादों का दौर शुरू हो गया था। फिल्म के डायलॉग्स और अन्य कई दृष्यों को लेकर दर्शकों ने जमकर बवाल मचाया। कहें तो दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया।
हर तरफ से ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स की जमकर आलोचना की गई। फिल्म के डायलॉग को लेकर राइटर मनोज मुंतशिर को खूब ट्रोल किया गया। अब मनोज मुंतशिर ने दर्शकों से माफी मांगी है।
मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उन्होने ट्वीटर पर एक पोस्ट कर कहा कि मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!
फिल्म के रिलीज होते ही डायलॉग्स की हर तरफ जमकर आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी खूब ट्रोल किया। ट्रोलिंग के बाद अब मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है।