महाकाव्य रामायण को बड़े पर्दे पर चित्रित करती ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में जैसे ही रिलीज हुई, इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। फिल्म में ‘लंका दहन’ सहित अन्य दृश्यों में भगवान हनुमान के संवाद को लेकर इसके लेखक मनोज मुंतिशिर शुक्ला आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। राम भक्त हनुमान के जैसे डॉयलग दिखाए गए वो तो गली मोहल्ले में बोले जाते हैं।
फिल्म देखकर लोग आहत हुए हैं। लोगों ने कहा कि भक्त हनुमान तो ऐसी भाषा नहीं बोलते थे फिर फिल्म में मर्यादा को क्यों पार किया गया। फिल्म को वीएफएक्स प्रभाव और संवाद को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच हिंदू सेना ने फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
हिंदू सेना ने हाईकोर्ट से इस मामले में तत्काल सुनवाई करने की मांग की है। हिंदू सेना द्वारा दायर की गई याचिका में हिंदू परंपराओं और रीति रिवाजों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया, साथ ही किरदारों को भी गलत तरीके से दिखाने की बात कही गई है।