दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखी है। दिल्ली में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी से विधायक आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। ये चिट्ठी महिला दिवस से पहले लिखी गई है, जिसके पीछे कारण भी अहम है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लागू करने को लेकर आतिशी ने ये चिट्ठी लिखी है। आतिशी ने इस चिट्ठी में लिखा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की राशि आएगी। महिला दिवस में अब सिर्फ एक ही दिन शेष बचा है।
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आठ मार्च को होने वाले महिला दिवस के दिन दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की राशि आएगी, जिसका मैसेज उन्हें मोबइल में दिखने को मिलेगा।