पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने महाकुंभ को लेकर धमकी दी है। ऐसे में आतंकी पन्नू की धमकी के बाद खुफिया तंत्र अलर्ट हो गया है। महाकुंभ मेले में सिविल वर्दी में लगभग 700 से अधिक पुलिसकर्मियों का खुफिया तंत्र रहेगा। यह तंत्र मेले में आने वाले सभी लोगों पर विशेष ध्यान रखेगा। इसके साथ ही, खुफिया तंत्र संदिग्धों का इनपुट भी जुटाएगा।

महाकुंभ मेले में एटीएस, एलआईयू, इंटेलिजेंस ब्यूरो, थाना पुलिस समेत अन्य विंग के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हाल ही में आतंकी पन्नू की धमकी के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। सूत्रों के मुताबिक, पूरे मेला क्षेत्र में खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से खाका खींचा गया है।
महाकुंभ में एलआईयू, एटीएस समेत अन्य विंग के पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। खुफिया तंत्र की टीम में महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है। यह खुफिया तंत्र मेले में आने वाले हर एक व्यक्ति पर नजर रखेगा। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के पहले ही पुलिस विभाग की ओर से महाकुंभ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों का रोस्टर जारी कर दिया गया था। लेकिन, अब इसमें बदलाव कर और भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सैकड़ों की संख्या में तैनात खुफिया पुलिसकर्मियों में 50 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ये खुफिया पुलिसकर्मी संदिग्धों के बारे में पता लगाएंगे। अगर कोई इनके रडार पर आता है तो यह अपनी-अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद तुरंत संबंधी पर कार्रवाई होगी। बता दें कि इनको देखकर कोई भी पता नहीं लगा सकेगा कि ये लोग पुलिस विभाग से हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जवानों को चौकन्ना किया गया है। मेला क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस की तैनाती रहेगी। गलत इरादों से यहां कोई भी प्रवेश न कर सके, इसके लिए जिला प्रवेश के दौरान हर एक व्यक्ति की चेकिंग का इंतजाम किया गया है। सबसे जरूरी बात यह है कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही मेला क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा ड्रोन, एंटी ड्रोन और टेथर्ड ड्रोन अपने स्तर पर अलग अलग मोर्चे पर तैनात किए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights