अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें उसने दावा किया कि उसके लोग दिल्ली के संसद के पास पहुंच गए हैं। ये वीडियो देख दिल्ली पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में कई टीमों को संसद के इलाके में भेजा गया।
वीडियो में दिल्ली की कुछ सड़कों और अंडरपास को भी दिखाया गया, जिसमें भारत विरोधी और खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे। दावा किया गया कि ये जगह संसद के पास है।
पन्नू ने वीडियो में कहा कि उसके लोगों ने दिल्ली के आईएसबीटी क्षेत्र के पास दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे हैं। खालिस्तान के लिए वो लड़ाई लड़ता रहेगा।
वहीं दूसरी ओर इस बात की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी दिल्ली के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि एक फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थकों ने कुछ नारे लिखे थे। इसके अलावा कई टीमों ने संसद और उसके आसपास के इलाकों की तलाशी ली, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला।
वीडियो में पन्नू ने कहा कि दिल्ली खालिस्तान बनेगा। कनाडा से खालिस्तान समर्थक दिल्ली पहुंचे थे। उनका मिशन संसद के पास ऐसे काम करना था। उसने आगे कहा कि पीएम मोदी निज्जर की हत्या के जिम्मेदार हैं। सिख फॉर जस्टिस इसका बदला जरूर लेगा। उसने अपना टारगेट 6 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप को बताया।
आपको बता दें कि पन्नू पहले भी कई धमकी भरे वीडियो जारी कर चुका है। 15 अगस्त और जी20 सम्मेलन के दौरान भी उसने कई धमकियां दी थीं। दोनों मामलों में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) को भारत सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर किया है। वो अमेरिका और कनाडा में छिपा रहता है। जब भी किसी खालिस्तानी की हत्या होती है, तो वो अंडरग्राउंड रहकर ऐसे वीडियो जारी करता है।