जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक बार फिर दहशतगर्दों ने पुंछ में सेना के वाहनों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी तक किसी भी नकुसान की कोई खबर नहीं है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
बता दें कि, बीते तीन हफ्तों में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। पहले राजौरी में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हुए थे। आज आतंकियों ने सेना के वाहनों पर जिस स्थान पर हमला किया गया वह स्थान पहले हुए हमले के स्थान से करीब 40 किलोमीटर दूर है।