आज शाम से पहले चरण के मतदान वाले इलाकों में प्रत्याशी जनसभा, जुलूस या रैली ही निकाल सकेंगे। सिर्फ डोर-टू-डोर पैदल चलकर जनसंपर्क किया जा सकेगा। बुधवार की सुबह सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा। चार मई को नगर निगम एवं जिले की 11 नगर पंचायतों में 1189 बूथों पर मतदान होगा।
मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन की तरफ से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। कौन सा कर्मचारी किस पोलिंग पार्टी में होगा, यह भी तय कर लिया गया है।
नगर पंचायतों के लिए पोलिंग पार्टियां संबंधित तहसीलों से रवाना की जाएंगी। पिपराइच नगर पंचायत के लिए सदर तहसील से, गोला बाजार, बड़हलगंज एवं उरुवा बाजार नगर पंचायतों के लिए गोला तहसील से रवाना की जाएंगी।
नगर पंचायतों के लिए पोलिंग पार्टियां संबंधित तहसीलों से रवाना की जाएंगी। पिपराइच नगर पंचायत के लिए सदर तहसील से, गोला बाजार, बड़हलगंज एवं उरुवा बाजार नगर पंचायतों के लिए गोला तहसील से रवाना की जाएंगी।
इसी तरह बांसगांव नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां बांसगांव तहसील से कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल की पोलिंग पार्टियां खजनी तहसील से सहजनवां एवं घघसरा नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां सहजनवां तहसील से, पीपीगंज एवं चौमुखा नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां कैंपियरगंज तहसील से, मुंडेरा बाजार नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां चौरी चौरा तहसील से रवाना की जाएंगी। सार्वजनिक अवकाश रहेगा, बंद रहेंगी दुकानें जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान वाले
नगर निकाय चुनाव में मेयर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य के उम्मीदारों में से ज्यादातर ने सोमवार को प्रधारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा/मुख्य कोषाधिकारी के पास चुनावी खर्च का हिसाब नहीं दिया।
इस संबंध में प्रशासन की तरफ से सभी उम्मीदवारों को सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जिला पंचायत सभागार में उपस्थित होकर अब तक के चुनावी खर्च का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। मगर तय समय पर गिनती के कुछ उम्मीदवारों को छोड़ कोषाधिकारी ने बताया कि सभी ज्यादातर आए ही नहीं।
मुख्य उम्मीदवार, आठ मई 2023 को खर्च का ब्यौरा उपलब्ध कराना जरूरी है। दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दुकानें और वाणिज्यिक अधिष्ठान बंद रहेंगे।