INDIA की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर होने जा रही है। इस मीटिंग में लोकसभा 2024 को लेकर सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा होगी, मालूम हो कि इस समिति में विपक्षी दलों के 14 नेता शामिल हैं, ये मीटिंग आज शाम चार बजे होगी।
दरअसल विपक्षी दल के कई नेतागण लगातार मांग कर रहे थे कि सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द से जल्द तैयार हो, जिसकी वजह से संयुक्त उम्मीदवार को कहां कैसे खड़ा करना है, इस बारे में रणनीति आसानी से बन पाए इसलिए इस मीटिंग को बुलाया गया है।
सीट शेयरिंग का फार्मूला आज तय हो पाएगा?
लेकिन क्या सीट शेयरिंग का फार्मूला आज तय हो पाएगा, ये एक बड़ा सवाल है, फिलहाल मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ‘आज केवल सीटों के बंटवारे पर दलों की ओर से डिस्कस किया जाएगा, कहा जा रहा है कि भाजपा के खिलाफ बना ये दल रैलियों का भी खर्चा खुद ही उठाएगा।’
‘मतभेद -मनभेद को दरकिनार करके आगे बढ़ना होगा’
लेकिन इस मीटिंग से पहले आप पार्टी ने बड़ा बयान दिया हैृ, मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि ‘हमारी मीटिंग सीट शेयरिंग, चुनावी रैलियों को लेकर हैं। मतभेद -मनभेद को दरकिनार करके हर दल को इन सारी बातों को तय करना होगा इसलिए ये बैठक बुलाई गई है।’
आज की मीटिंग में शामिल होंगे ये नेता
- संजय राउत ( शिवसेना-यूबीटी )
- तेजस्वी यादव ( आरजेडी )
- राघव चड्ढा (आप)
- जावेद अली खान (सपा)
- डी राजा ( सीपीआई )
- केसी वेणुगोपाल ( कांग्रेस )
- टीआर बालू (डीएमके)
- हेमंत सोरेन ( जेएमएम )
- उमर अब्दुल्ला ( नेशनल कॉन्फ्रेंस)
- महबूबा मुफ्ती (पीडीपी)
- अभिषेक बनर्जी (टीएमसी)
- सीपीआई-एम ( संदेह)
ये नेता नहीं होंगे बैठक में शामिल
- टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी
- सीपीआई-एम ने अभी तक इस समिति के सदस्य के रूप में अपने किसी नेता को नामित नहीं किया है।
- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह