मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज में मीडिया में मीडिया की भूमिका काफी अहम है। जब हम लोकतंत्र की बात करते हैं तो सिर्फ सत्ता की बात नहीं होती है, उसमे विपक्ष, न्यायपालिका, मीडिया भी काफी अहम होती है।
एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दस साल में भारत काफी बदला है। दुनिया में भारत की स्थिति काफी बेहतर हुई है। देश की समस्याएं एक एक करके खत्म हो रही हैं। भारत में लोगों को ऐसा पहली बार महसूस हो रहा है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार है, लोगों के बीच पहले उत्तर प्रदेश को लेकर गलत धारणाएं थीं, लेकिन अब प्रदेश की छवि बदल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश की छवि दंगे वाली थी, प्रदेश में लोग सुरक्षित नहीं थे, ऐसे में जाहिर है कि प्रदेश में सुरक्षित निवेश कैसे होगा। आज युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं बल्कि टैबलेट है। आज सड़कों पर रंगदारी नहीं होती है, यूपी में दंगा नहीं दंगल होता है। पूरे उत्तर प्रदेश की छवि तेजी से बदल रही है।
सीएम ने कहा कि एक्सप्रेसवे हो या एयरपोर्ट, उत्तर प्रदेश में देश में नंबर एक बन रहा है। एक साल के भीतर प्रदेश में 55 फीसदी एक्सप्रेसवे होगा। यूपी में पहले सिर्फ दो एयरपोर्ट थे, लेकिन अब यूपी के हर शहर में एयरपोर्ट है। यूपी में नौकरी के अवसर को बढ़ाने के लिए प्रदेश